उत्तराखंड पुलिसटिहरी पुलिसथत्यूड

कैम्पटी पुलिस ने 72 घण्टे के अन्दर गुमशुदा बच्चो को हरकी पौड़ी, हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%9F%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8%20%E0%A4%A8%E0%A5%87%2072%20%E0%A4%98%E0%A4%A3%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%85%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%B0%20%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A4%BE%20%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A5%8B%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%20%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8C%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%80,%20%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%B6%E0%A4%B2%20%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A6%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A6

थत्यूड दिनांक
11.09.2023 को वादी सुनील वर्मा पुत्र स्व0 धूम सिंह निवासी ग्राम देवीधार थाना
कैम्पटी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक
09.09.2023 को समय करीब 07.00 बजे उसका पुत्र दीक्षान्त उम्र 15 वर्ष व उसका दोस्त शौर्य पुत्र राजेश
खन्ना उम्र
14 वर्ष
निवासी कैम्पटी
, घर
से राजेश्वरी करूणा स्कूल कैम्पटीफॉल के लिये गये थे
, जो अब तक घर वापस नहीं आये है, जिस पर प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए
थाना कैम्पटी पर मु
00सं0 23/2023
धारा 365 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया
एवं उ
0नि0 अनिल भट्ट को अग्रिम कार्यवाही किये
जाने के संबंध मे टीम बनाकर क्षेत्र मे रवाना किया गया । मामले की
संवेदनशीलता/गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये 
गुमशुदा बच्चे /अपहृतों की सकुशल बरामदगी हेतु
SSP टिहरी गढवाल द्वारा थानाध्यक्ष कैम्पटी
के नेतृत्व में
03 टीमों(SOG/PS कैम्पटी कुल 9 कार्मिक) का गठन किया गया, जिनके द्वारा बिना विलम्ब किये हुए
उपरोक्त गुमशुदा/अपहृत बालकों की गहन तलाश/सुरागरसी-पतारसी करते हुये जनपद
देहरादून के प्रेमनगर
, सेलाकुई, पौंधा, सहसपुर, हरबपुर, डाकपत्थर, आई0एस0बी0टी0, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर करीब 750 सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज देखकर व पम्पलेट
वितरित कर एवं व्हाट्सएप्प
, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर गुमशुदाओं की फोटो भेजी गयी तथा एस00जी0 टिहरी के सहयोग से 72 घण्टे के अन्दर आज दिनांक 14.09.2023
को उक्त गुमशुदा बच्चो/अपहृताओं को
हरकी पौड़ी
, जनपद
हरिद्वार से सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उनके परिजनों के
सुपुर्द किया गया । बच्चों के सकुशल बरामद होने पर दोनों परिवारों में खुशी की लहर
है तथा स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।


गुमशुदाः-

1-दीक्षान्त पुत्र सुनील वर्मा निवासी देवीधार कैम्पटी उम्र-15 वर्ष

2-शौर्य पुत्र राजेश खन्ना निवासी कैम्पटी बाजार उम्र – 14 वर्ष

पुलिस टीम  

1-अमित शर्मा (थानाध्यक्ष कैम्पटी)

2-अनिल भट्ट (विवेचक/उ0नि0)

3-सुखपाल मान (उ0नि0 एस.ओ.जी. टिहरी)

4-प्रवीण कुमार (उ0नि0 थाना कैम्पटी)

5-धीरेन्द्र सिंह नेगी (अपर उ0नि0)

6-नजाकत अली (कान्स0 एसओजी टिहरी)

7-मैराज आलम (हे0कां0 थाना कैम्पटी) 

8-अकबर अली (हे0कां0 थाना कैम्पटी)

9-पुष्कर सिंह राणा (कान्स0 थाना कैम्पटी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!