कैम्पटी पुलिस ने 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 4 पेटी बियर के साथ एक व्यक्ति को दबोचा
थत्यूड़। कैंपटी थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 4 पेटी बीयर बरामद की है। एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान नैनबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वीरवार तड़के साढ़े 3 बजे लुदेरा पुल के पास एक छोटा हाथी की तलाशी ली गई तो उसमें से 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और चार पेटी वियर बरामद की गई है। अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त रविंद्र कुमार (42) पुत्र ओम प्रकाश ग्राम व पोस्ट शादीपुर थाना सदर जिला यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने बताया कि वह अवैध शराब चंडीगढ़ से लेकर आ रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बलवीर सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह नेगी, मेराज आलम, हृदय नेगी और धीरज गुसाईं शामिल थे।