![]() |
टिहरी के कुमाल्डा में विशेष बीडीसी बैठक में समस्या सुनते विधायक प्रीतम पंवार |
आपदा राहत के कार्य मनरेगा योजना से कराएं संपादित
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक के कुमाल्डा गांव के पंचायत घर में आयोजित जौनपुर बीडीसी की विशेष बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय बनाकर राहत कार्यों से क्षतिग्रस्त मोटर मार्गाे को शीघ्र खुलवाने, बिजली, पानी, संचार, स्वास्थ्य और सड़क सुविधाएं बहाल कर खाद्यन्न वितरण करने पर जोर दिया। बैठक में पैदल संपर्क मार्ग, हॉज, गूल, खेतों का सुधारीकरण कार्य मनरेगा से करवाने को कहा गया। साथ ही लोनिवि के अधिकारियों ने बताया बुधवार तक कद्दूखाल-कुमाल्डा मोटर मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।
मंगलवार को कुमाल्डा में ब्लॉक प्रमुख सीता रावत की अध्यक्षता में आयोजित बीडीसी बैठक में क्षेत्र में दैवी आपदा के कारण हुई हानि पर दुख व्यक्त किया गया। तौलिया काटल के क्षेत्र पंचायत सदस्य ओमप्रकाश पंवार ने मलबे दबे लोगों को जल्द तलाशने, प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री पहुंचाने की मांग की। प्रधान रेखा देवी, संगीता पंवार ने प्रभावितों को बर्तन, कपड़े, रसोई गैस, बिजली, पानी की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की। बैठक में ग्राम्य, कृषि और उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार पूरी तरह आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है।
यह भी पड़े : सिल्ला गांव और ग्वाड़ गांव की दो महिलाओं के शव किए बरामद
कहा कि सरकार की प्राथमिकता आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, खाद्य सामग्री मुहैया कराना है। धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि आपदा के कारण क्षेत्र भारी नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई के लिए अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें। सबसे पहले मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
यह भी पड़े : डीएम गहरवार ने सात किमी पैदल चलकर घेना गांव का किया निरीक्षण
सीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि कर्मी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में काम रहे हैं। कहा कि गांव के पैदल संपर्क मार्ग, पुलिया, हौज, गूल से लेकर मलबे में दबे खेतों का सुधारीकरण हेतु मनरेगा में तत्काल कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। इस मौके पर एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, जिला पंचायत सदस्य आशा रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजलि राणा, प्रदीप, प्रधान वीरेंद्र कोठारी, योगेंद्र पंवार, लाखीराम चमोली, राजेश कैंतुरा, दिगंबर, सुमन और बीडीओ धीरेंद्र कठैत आदि मौजूद थे।