Blog
जौनपुर ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले लॉक डाउन व कोरोना महामारी के कारण पहली बार स्थगित।
संवाददाता दिनेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले ऐतिहासिक नागदेवता भद्राज देवता का मेला देश में चल रहे लॉक डाउन व कोरोना महामारी के कारण पहली बार स्थगित कर दिया गया है।
जी हां हम बात कर रहे टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक की जहां पर वैशाख माह में विभिन्न गांव में क्रमवार लगने वाले थौलु मेले का आयोजन भव्य रूप से किया जाता था इसके साथ ही कुछ प्रशिद्ध मेले थे जिनमें से मां घिन्ना देवी का मेला 9 गते वैशाख के दिन लगता था और पीपल खेत का मेला 10 गते वैशाख को लगता था तो वही थत्यूड के ढाणा बाजार में प्रसिद्ध लगने वाला भद्राज देवता का मेला 24 गते वैशाख के दिन लगता था जिसमें हजारों लोगों की भीड़ जुटा करती थी किंतु इस समय देश में चल रहे कोरोना महामारी के कारण व पूरी देश में लोग लॉक डाउन लगा होने के कारण सारे थौलु मेले स्थगित हो गए हैं वही दूसरी और मां घिन्ना देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर चौहान ने कहा कि इस बार केवल 5 लोगों ने समाजिक दूरी बनाकर मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और क्षेत्र और देश की कुशलता के लिए माता रानी से आशीर्वाद मांगा।