ताज़ा ख़बरथत्यूड

कांवड़ मेला 2019 की तैयारियों को लेकर मुनिकी रेती स्थित नगर पालिका परिषद सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी वी०षणमुगम

IMG 20190706 WA0218

थत्यूड़। नई टिहरी 06 जुलाई 2019-  17 से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाले कावड़ मेला-2019 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वी षणमुगम द्वारा मुनिकीरेती स्थित नगर पालिका परिषद सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक ली गयी। जिलाधिकारी द्वारा कावड़ मेला-2019 की तैयारियों के बावत तैयारियों का विभागवार जायजा लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देष दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि कावड़ मेला-2019 की सभी महत्वपूर्ण तैयारियां जिनमें टेण्डर, टैम्पररी व्यवस्थाएं आदि शामिल है 12 जुलाई तक अनिवार्य रुप से पूर्ण कर ली जाय। जो कार्य पूर्ण कर लिये जाय उनकी रिर्पोट तत्काल ही जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाय ताकि पूर्ण होने वाले कार्यो की जानकारी जिला  प्रशासन को रहे। जिलाधिकारी ने पुलिस व सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि मेले के दौरान मेला क्षेत्रांतर्गत शान्ति व्यवस्थ, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं अग्निषमन व्यवस्था सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनायी जाय। उन्होने नगर पालिका मुनिकीरेती के  अधिशासी अधिकारी एवं लोनिवि के अधिकारियों को निर्देष दिये कि पार्किंग स्थलों पर  शौचालय, पानी एवं सफाई आदि की व्यवस्था अनिर्वाय रुप से की जाय तथा स्पष्ट संकेतक भी लगाये जाय ताकि यात्रियों को सम्बन्धित सुविधाओं की जानकारी मिलती रहे। उन्होने निर्देष दिये कि शहर को पाॅलीथीन मुक्त रखने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा मुनि की रेती क्षेत्रार्तगत व्यापारियों, दुकानदारों से वार्ता कर शहर मुनिकीरेती को पाॅलीथीन मुक्त रखने की हिदायत दी जाय।
जिलाधिकारी ने ईओ मुनिकीरेती को  निर्देश दिये कि होटल स्वामियों को  निर्देशित किया जाय कि वे अपने होटलों में कमरें, खाद्य सामग्री आदि की रेट लिस्ट अनिर्वाय रुप से चस्पा करें। उन्होने उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर को निर्देश दिये कि मुनिकीरेती व तपोवन क्षेत्रांर्गत घूमने वाले आवारा  पशुओं को अन्यत्र छोडे जाने हेतु नगर पालिका मुनिकीरेती, जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के अपर मुख्य अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवार  पशुओं को अन्यत्र छोडने की योजना तत्काल बनाकर आवारा  पशुओं को अन्यत्र छोडने कार्यवाही अमल में लायी जाय। उन्होने लोनिवि एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को मुनिकीरेती एवं तपोवन क्षेत्रातर्गत बेरिकेडिग लगाये जाने के कार्यो को आपसी समन्वय बनाकर सम्पादित किये जाने के  निर्देश दिये। 
बैठक में जनप्रतिनिधयों द्वारा तपोवन क्षेत्रातर्गत खराब पडी स्ट्रीट लाईट ठीक करने की मांग पर जिलाधिकरी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को तत्काल ही तपोवन क्षेत्रांतर्गत खराब पडी स्ट्रीट लाईटों को ठीक कराये जाने  के निर्देश दिये। जिलाधिकरी ने उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर एवं सीओ मुनिकीरेती को निर्देश दिये कि वे रामझूला एवं लक्ष्मण झूला में यात्रियों की आवाजाही की सुरक्षित व्यवस्था के दृश्ठिगत जनपद पौडी व जनपद देहरादून के एसडीएम एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाने हेतु लगातार सम्पर्क में रहें। जिलाधिकारी ने सड़कों पर गढ्ढे भरन कार्य, नालियों की सफाई, पेयजल व्यवस्था एवं विद्युत आदि की व्यवस्था को दुरुस्थ किये जाने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों को  निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीएमओ को मेला क्षेत्रान्तर्गत सभी वैकल्पिक एवं स्थायी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किये जाने के  निर्देश दिये। बैठक में वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि जनपद के कावड़ मेला क्षेत्र मुनिकीरेती व तपोवन में  2 जोन एवं 7 सेक्टर बनाये गये है। जहां  शांति व अन्य व्यवस्थायें बनाये रखने हेतु लगभग 450 पुलिस कर्मियों/होम गार्डो की तैनाती की जायेगी। बता दें कि बैठक जनपद के कावड़ मेला क्षेत्र मुनिकीरेती व तपोवन में ही जिला  प्रशासन टिहरी द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त किये जाने के बावत बैठक ली गयी। 
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका मुनिकीरेती रोषन रतूडी, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, एसडीएम नरेन्द्रनगर युक्ता मिश्रा, एआरटीओ एनके ओझा, डीएफओ मुकेश, ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती बीपी भट्ट, ईई विद्युत  राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!