हैदराबाद: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी की 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। रेड्डी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती थे। खबरों की मानें तो रेड्डी निमोनिया से पीड़ित थे और एक सप्ताह से आईसीयू में भर्ती थे। रेड्डी के निधन पर तमाम राजनीतिक दलों ने शोक जताया है। अपने दिग्गज नेता के निधन पर कांग्रेस ने ट्वीट कर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के निधन की खबर सुनकर हम दुखी हैं। एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता थे जिन्होंने 5 बार लोकसभा सांसद, दो बार राज्यसभा सांसद और चार बार विधायक के रूप में काम किया। उनके परिवार और दोस्तों को दुःख की इस घड़ी को सहने की ताकत मिले।’