कबड्डी में दमखम दिखाते स्कूली छात्र |
थत्यूड़। सोमवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ाखुरी में न्याय पंचायत मौगी के अंतर्गत खेल महाकुंभ 2022-23 का शुभारंभ जेष्ठ उप प्रमुख सरदार सिंह कंडारी एवं शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष मनवीर रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी जोश देखने को मिला कबड्डी अंडर-17 बालक वर्ग में राइका घोड़ाखुरी विजेता, राइका नैनबाग उपविजेता बालिका अंडर-17 में ग्राम पंचायत बिनाऊ विजेता ग्राम पंचायत मोगी उपविजेता अंडर-14 बालक वर्ग में राइका नैनबाग विजेता राइका घोड़ाखुरी उपविजेता रही। अंडर-17 वॉलीबॉल में राइका घोड़ाखुरी विजेता व राइका नैनबाग उपविजेता रहे। अंडर-14 बालिका वर्ग में घोड़ाखुरी विजेता नेग्याणा उपविजेता चक्का फेंक सोनिका विजेता, गोला फेंक सार्थक विजेता 60 मीटर किशन विजेता रहे।
विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के साथ आज मंगलवार को खेल का समापन हुआ इस अवसर पर समापन में प्रधानाचार्य प्रशांत सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान घोड़ाखुरी प्रतिनिधि आदेश असवाल शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष मनवीर रावत संरक्षक उम्मेद सिंह असवाल अमी चंद जगपाल सिंह दिनेश सिंह चौहान अरविंद सिंह हनुमंती एवं व्यायाम शिक्षक भीम सिंह पवार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।