अपराधराष्ट्रीय

कनपटी पर तमंचा रखकर खींच रहा था सेल्फी, क्लिक की जगह दब गया ट्रिगर, उड़ गए परखच्चे

AVvXsEiFLb9E50l0mU7h3MlwFHdTlhaEguzOkg6NpsuPpJKxLHj92gH2SOSyh2gVoKeitBf0c YhR c6GfFCxEZX Zx8HxLTxa0FCIHrCigNK GL7ywEr0JhK gOqOol w0V45c3sE

राजस्थान के धौलपुर में एक कॉलेज स्टूडेंट की सेल्फी लेने की कोशिश में जान चली गई। दरअसल देसी कट्टा कनपटी पर लगाने के बाद उसने जैसे ही मोबाइल कैमरे का बटन क्लिक करना चाहा गलती से उसके दूसरे हाथ में पकड़े गए कट्टे के ट्रिगर दब गया। और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। मृतक के परिजन गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की कोशिश में थे, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने पहुंच कर परिवार से डेड बॉडी जब्त कर ली।

यह भी पड़े :     

➧➧ ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मसूरी झील का हाल बेहाल, लगा है गंदगी का अंबार

मिल रही जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के उमरेह गांव में रामबिलास मीणा का बेटा सचिन मीणा (19) रविवार सुबह घर के नजदीक खेत में अवैध देसी बंदूक (कट‌्टा) के साथ सेल्फी ले रहा था। इस दौरान मोबाइल पर क्लिक होने की बजाए दूसरे हाथ में मौजूद देसी बंदूक का ट्रिगर दब गया। सिर पर लगे कट‌्टे के फायर होते ही उसके सिर के चीथड़े उड़ गए।

डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित करने के बाद उसके परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए ही डेड बॉडी को ले जाने लगे। लेकिन पुलिस को इस घटना की सूचना मिल गई और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।

थाना प्रभारी योगेंद्र राजावत ने बताया कि परिजनों ने सेल्फी खींचने के चक्कर में युवक की मौत होने की जानकारी दी है। फिलहाल जांच की जा रही है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियार को लेकर भी पुलिस जांच करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!