मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करने के लिए आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच मसूरी पहुंचे इस दौरान उन्होंने मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित जॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया जहां उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया।
👆देखिये वीडियो
रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस की टीम की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और अकादमी की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे अकैडमी में आईएस प्रशिक्षुओं को संबोधित करने के बाद रक्षा मंत्री 2:00 बजे मसूरी से वापस लौट गए इस दौरान उन्होंने सेंट जॉर्ज कॉलेज में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी भेंट की मौके पर रक्षा राज्य मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं समझता हूं भारत की छवि विगत 8 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय जगत पर काफी बढ़ गई है साथ ही दुनिया ने मान लिया है कि अब भारत की स्थिति कमजोर नहीं बल्कि मजबूत है इसके साथ ही लोगों के जीवन स्तर में भी पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। वहीं लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास कटिखिथाला ने बताया कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अकादमी में वरिष्ठ अधिकारियों को जिनमें की एयरफोर्स,नेवी थल सेना के साथ साथ IAS अधिकारी शामिल थे।