Blog

ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन मारा गया, अमेरिकी अधिकारियों का दावा

15
वाशिंगटन: अलकायदा जैसे खूंखार आतंकी संगठन का कभी पर्याय रहे ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन मारा गया है, जिसने कई बार अमेरिका को धमकी दी कि वह अपने पिता के मारे जाने का बदला लेगा। हमजा के मारे जाने का दावा अमेरिकी अधिकारियों ने किया है। हालांकि उन्‍होंने इस बारे में कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं दी कि हमजा कैसे और कब मारा गया, पर बताया जा रहा है कि वह अमेरिका में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के सत्‍ता संभालने के दो वर्षों के भीतर एक अभियान में मारा गया और इसमें अमेरिका की अहम भूमिका रही।
ओसामा के बेटे के मारे जाने का दावा एक मीडिया रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से किया गया है। हालांकि उन्‍होंने हमजा के मारे जाने के बारे में यह कहते हुए कोई अन्‍य विस्‍तृत जानकारी नहीं दी कि इससे जुड़े ऑपरेशन और खुफिया जानकारियां बेहद संवेदनशील हैं और इसलिए इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विदेश मंत्रालय ने इसी साल फरवरी में हमजा के बारे में अहम सुराग देने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी, लेकिन तब अमेरिकी सेना और खुफिया एजेंसियों ने इसकी पुष्टि नहीं की थी कि वह मारा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!