टिहरी जनपद के विकासखण्ड चम्बा के बुडोगी गावं में ओएनजीसी के वित्तीय सहयोग से समृद्ध मिशन सोसाइटी द्वारा आयोजित फैशन डिजाइनिंग (सिलाई एवं कढ़ाई) पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ब्लाॅक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, क्षे0 युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसांई ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवानी बिष्ट ने कहा कि ओएनजीसी एवं समृद्ध मिशन सोसाइटी के सहयोग से तीन माह तक सिलाई पर आधारित प्रशिक्षण में ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिससे यहां की ग्रामीण युवतियां आत्म निर्भर बन सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 अगस्त से शुरू हुआ था जिसका विधिवत शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी टि0ग0 द्वारा किया गया था।
ग्राम सभा बुडोगी के सामुदायिक भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रशिक्षण ले रहीं 30 महिलाओं को मुख्य अतिथि शिवानी बिष्ट व क्षे0 युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसांई द्वारा एक-एक सिलाई मशीन और प्रमाण पत्र के साथ सिलाई से सम्बन्धित सामग्री भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्षे0 युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुसांई ने ओएनजीसी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि जनपद टिहरी में ओएनजीसी सीएसआर के माध्यम से कई योजनाएं संचालित कर रहा है जिनमें ग्राम सभाओं में सोलर लाईट लगाना विद्यालयों में फर्नीचर एवं निर्माण कार्य तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रहे हैं। समापन के मौके पर ओएनजीसी सीएसआर के अधिकारी ललित मोहन लखेड़ा ने प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियांे को ओएनजीसी द्वारा किये जा रहे कार्याें की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षणार्थियों बबीता,बीना, रानी, विजय लक्ष्मी और आरती को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर समृद्ध मिशन सोसाइटी के सचिव सुभाष सकलानी, समाज सेवी कृष्णा उनियाल, संस्था के मुख्य सलाहकार विनोद डोभाल, जि0प0 सदस्य हितेश चैहान, सामाजिक कार्यकर्ता, मानवेन्द्र बिष्ट, दिवान सिंह, क्षे0पं0 सदस्य पंकज बरवाण, पूर्व प्रधान त्रेपन सिंह, सुमित बहुगुणा, रानी, अंजली विजय लक्ष्मी चैहान, रानी चैहान, ममता, सीमा, आरती, रेनू, बबीता, सविता, सरिता, रचना, बबली, बीना देवी, परमिला, विनीता, पूजा, गुडडी देवी, शीला, रेखा, शुशीला, अमीता, संजना आदि मौजूद रहे।