थत्यूड़ ब्लॉक प्रमुख चुनाव में गहमागहमी, नामांकन प्रक्रिया संपन्न
पूर्व ब्लॉक प्रमुख सीता रावत समेत कई दावेदार मैदान में

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख और उप प्रमुख पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। कुल छह उम्मीदवारों ने तीनों पदों पर अपनी दावेदारी पेश की, जिससे आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
ब्लॉक प्रमुख पद के लिए दो महिला प्रत्याशी आमने-सामने
ब्लॉक प्रमुख पद हेतु पूर्व प्रमुख सीता रावत और बंगलो की काडी वार्ड से सीता पवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों ही प्रत्याशी मजबूत जनाधार का दावा कर रही हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं।
जेष्ठ और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों पर भी दो-दो उम्मीदवार
जेष्ठ उप प्रमुख पद के लिए जय कृष्ण उनियाल (भरवाकाटल) और कल्पना देवी (बिच्छू) ने नामांकन किया।
वहीं कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर यशपाल कंडारी (मजगांव) और मंजू पवार (टटोर) के बीच सीधी टक्कर तय मानी जा रही है।
भाजपा-कांग्रेस समर्थकों की मौजूदगी से माहौल गरमाया
नामांकन के दौरान भाजपा और कांग्रेस, दोनों दलों के समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जोरदार समर्थन किया। इस मौके पर मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, भाजपा चुनाव प्रभारी खेम सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, सबल सिंह राणा, रघुवीर नौटियाल, विजय थपलियाल, श्याम सिंह पवार, मंजू देवी, कल्पना आदि मौजूद रहे।