राजनीतिराष्ट्रीय

पंजाब में सिद्धू के खिलाफ दीवारों पर लगे पोस्टर, लिखा- कब छोड़ रहे राजनीति?

1550222689 Navjot Singh Sidhu
मोहाली। अपने बयानों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की अपने बयानों की वजह से किरकिरी हो रही है। पंजाब के मोहाली में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कई पोस्टर लगे हैं जिनमें उनसे पूछा जा रहा है कि ‘आप राजनीति कब छोड़ रहे हैं। अपने शब्दों पर कायम रहने की याद दिलाने की बात के साथ पोस्टर में लिखा है कि हम आपके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि यह पोस्टर किसने लगाए इसका पता नहीं चल पाया है। 

दरअसल, यह पूरा मसला लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ा है। जब बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में चुनाव प्रचार करने गए थे। सिद्धू ने रायबरेली में सोनिया गांधी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए एक सभा में कहा था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से हार जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे। लोकसभा परिणाम सामने आए और राहुल गांधी वायनाड से तो चुनाव जीत गए। लेकिन अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी के हाथों हार का पराजय का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर भी सिद्धू को अपना वादा निभाने की बात लोग याद दिलाते रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!