उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

एसडीएम धनोल्टी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र कुमाल्डा में बदल नदी में चल रहे चैनेलाइजेशन के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

IMG 20220904 WA0036

खलंगा एक्वाडक्ट के डाउन स्ट्रीम में भी चैनेलाइजेशन के कार्य प्रगति पर हैं।

भूस्खलन के चलते बाधित मोटर मार्गो को तत्काल खोलने का किया जा रहा कार्य 

टिहरी। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सभी विभागों द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर क्षतिग्रस्त योजनाओं को प्राथमिकता पर सुचारू करने के कार्य त्वरित गति से किये जा रहे हैं, ताकि आपदा प्रभावितों को शीघ्र अतिशीघ्र राहत पहुंचाई जा सके।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा निर्देशन में एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान द्वारा 

आज आपदा प्रभावित क्षेत्र कुमाल्डा में बदल नदी में चल रहे चैनेलाइजेशन के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। खलंगा एक्वाडक्ट के डाउन स्ट्रीम में भी चैनेलाइजेशन के कार्य प्रगति पर हैं। 

अतिवृष्टि एवं बार-बार हो रहे भूस्खलन के चलते बाधित मोटर मार्गो को तत्काल खोलने के कार्य किये जा रहे हैं। भूस्खलन के चलते आज राष्ट्रीय राजमार्ग 58 ऋषिकेश-कीर्तिनगर तोताघाटी के पास मलवा व बोल्डर आने से बाधित हो गया था, जिसे तत्काल ही यातायात हेतु सुचारू कर लिया गया है। जनपद में एनएच 19 रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल वाशआउट के कारण बाधित हुआ था, जो वर्तमान में हल्के वाहनों हेतु सुचारू है। मुख्य जिला मार्ग कैम्पटी चडोगी को खोलने की कार्यवाही गतिमान है, जबकि आवाजाही हेतु वैकल्पिक व्यवस्था थत्युड़ अगलाड़ मोटर मार्ग से की गई है। झाला कोटी ग्रामीण मार्ग को खोलने की कार्यवाही गतिमान है तथा वैकल्पिक व्यवस्था बूढ़ाकेदार पिनस्वाड़ मोटर मार्ग के किलोमीटर 4 से कोटी गांव से की गई है। जनपद में 15 ग्रामीण मार्ग बाधित हैं, जिन्हें खोलने की कार्यवाही गतिमान है।

जनपद में अतिवृष्टि/भूस्खलन से 183 पेयजल लाइन बाधित हुई, जिनमें से जल संस्थान द्वारा 168 पेयजल योजनाएं चालू/अस्थाई शुरू कर दी गयी हैं तथा शेष 7 पर कार्य गतिमान है। वहीं जल निगम की 6 बाधित पेयजल योजनाओं पर भी कार्य गतिमान है। विद्युत विभाग की 100 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, जिसमें से 90 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर ली गयी है, जबकि 10 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल किये जाने हेतु तीव्र गति से कार्य किये जा रहे हैं। विद्युत बाधित क्षेत्रों में उरेडा विभाग द्वारा 9 सोलर लाइट लगाई गई हैं। 

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी गढ़वाल की आज रविवार की रिपोर्ट के अनुसार जनपद स्तर पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव एवं सर्वे हेतु गठित 7 टीमों द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आंकलन के आधार पर क्षति के सापेक्ष एसडीआरएफ अन्तर्गत अनुग्रह/गृह/अहेतुक अनुदान में कुल रू. 65 लाख 13 हजार 866 की धनराशि आपदा प्रभावितों को वितरित की जा चुकी है, जिसके अंतर्गत 06 मृतको के सापेक्ष कुल 24 लाख की राहत राशि तथा 150 पशुहानि के सापेक्ष 29 पशुओं का कुल 05 लाख 92 हजार पशुहानि अनुदान वितरित किया गया है। 16 पूर्णतः क्षतिग्रस्त भवनों का कुल 16 लाख 30 हजार 400 तथा आंशिक भवन क्षति का 92 परिवारों को कुल 04 लाख 66 हजार गृह अनुदान दिया गया है, जबकि 818 प्रभावितों को कुल 14 लाख 25 हजार 466 अहेतुक अनुदान दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!