रिपोर्ट-अमित नौटियाल
भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड आज,
पासिंग आउट परेड के चलते भारतीय सैन्य अकादमी के बाहर ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ड,
आई एम ए की पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे दक्षिणी पश्चिमी कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह,
मित्र राष्ट्र अफगानिस्तान के 43कैडेट्स का आज पासिंग आउट परेड में होगा अंतिम बैच,
आठ अलग-अलग मित्र देशों के 89 कैडेट्स भी होंगे आज पासिंग आउट परेड में शामिल,
कुल आज आई एम ए के पासिंग आउट परेड में 377 जेंटलमैन कैडेट्स होंगे पासआउट,
आज के पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सैन्य अकादमी के नाम जुड़ेगा अनोखा रिकॉर्ड,
आईएमए देहरादून देश विदेश की सेना को दे चुका है 64145 युवा अफसर,
सबसे ज्यादा कैडेट्स 50 उत्तर प्रदेश के होंगे पास आउट,
उत्तराखंड के 33 कैडेट्स होंगे इस पीओपी में पास आउट,
बिहार के 28 हरियाणा के 25 महाराष्ट्र के 22 पंजाब के 21 राजस्थान के 20 दिल्ली के 15 छत्तीसगढ़ के 1, झारखंड के 1 कैडेट्स भी होंगे पास आउट