खेलताज़ा ख़बर

एमएस धोनी को सेना के साथ ट्रेनिंग की सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दी अनुमति

1563726289 ms DHONIIII
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था। ऐसे में रविवार को कैरेबियाई दौरे के लिए चुनी गई टीम में उनकी जगह रिषभ पंत को बतौर विकेटकीपर तीनों फॉर्मेट के लिए शामिल किया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की अटकलों के बीच धोनी ने चयनकर्ताओं को चयन समिति की बैठक से पहले ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं करने का अनुरोध किया था। जिसे एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली समिति ने स्वीकार कर लिया। 
धोनी टेरोटेरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं। टीम इंडिया से दूर रहकर धोनी ने अगले 2 भारतीय सेना को सेवा देने के साथ ट्रेनिंग हासिल करने की इच्छा जताई थी। धोउन्होंने आगरा स्थित पैराशूट रेजीमेंट के साथ ट्रेनिंग करने की इच्छा जताई थी और इसके लिए सेना प्रमुख बिपिन रावत को आवेदन भी दिया था। ऐसे में रविवार को सेना प्रमुख ने धोनी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनके आवेदन पर अपनी मुहर लगा दी है। जनरल रावत की अनुमति मिलने के बाद धोनी अब पैराशूट रेजीमेंट के साथ अभ्यास कर सकेंगे। धोनी की इस ट्रेनिंग का कुछ भाग जम्मू-कश्मीर में भी होने की संभावना है। हालांकि सेना धोनी को ट्रेनिंग के दौरान किसी सक्रिय ऑपरेशन में भाग लेने नहीं होगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!