उत्तराखंडटिहरी गढ़वालथत्यूड

एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत थत्यूड़ में बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर व रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

ff

👉राज्य आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित 

👉भाजपा सर्प्रकार ने देश मे सबसे मजबूत धर्मांतरण कानून लागू कराया 

👉प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार व देश का सबसे मजबूत नकल विरोधी कानून बनाया

थत्यूड़। सरकार के एक साल कार्यकाल पूर्ण होने के एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत जन-सेवा थीम विकास खण्ड मुख्यालय थत्यूड में आयोजित किया गया । जिसमे बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर के आयोजन के साथ रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम के साथ समापन हुआ ।

सोमवार को विकास खण्ड थत्यूड जौनपुर में एक साल नई मिशाल के तहत विधायक प्रितम सिह पंवार व जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष सुभाष रमोला की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर में दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुमांरभ किया ।कार्यक्रम में एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने एक साल नई मिशाल कार्यक्रम आदि की जानकारी दी । इस अवसर राज्य आंदोलनकारियों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

fast%20khabar24

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विगत 1 साल में कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में चलाई है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा के तहत सर्वप्रथम प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून का गठन किया। प्रदेश मे सबसे मजबूत धर्मांतरण कानून लागू कराया प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार व देश का सबसे मजबूत नकल विरोधी कानून बनाया। इसके अलावा प्रदेश के अंतोदय योजना के लाभार्थियों को साल में तीन निशुल्क गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है।। उन्होने ऊर्जा के क्षेत्र सोलर के माध्यम घर बैठ योजनाओं का लाभ उठाए, जिसमें 40 प्रतिशत अनुदान पर संचालित है।

सुभाष रमोला जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष ने कहा सहकारीता के हर क्षेत्र  में आम जनता को बीना ब्याज मे लोग किसानो का अधिक लाभ उठा रहे है । इसके अलाव ब्लाक प्रमुख सीता रावत, जिला पंचापत उपाध्यक्ष भोला सिंह  परमार, मीरा सकलानी ,पृथ्वी रावत आदि ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।

शिविर में एक साल नही मिशाल कार्यक्रम में पशुपालन, कृषि विभाग, उद्यान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका , समाज कल्याण , स्वास्थ विभाग, शिक्षा, सहकारिता विभाग ,वाल विकास आदि बिभिन्न विभागों  द्वारा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याण विकास योजनाओ की आम जन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जनउपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी । शिविर में  निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवाओं का वितरण किया गया।

fast%20khabar24%20news

इस मौके एसडीओ वन प्रभाग मसूरी,तहसीलदार साक्षी उपाध्याय,भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत, खण्ड विकास अधिकारी विरेन्द्र कठैत, मीरा सकलानी , बिरेन्द्र राणा ,हीरामाणी गौड, जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल, देवेन्द्र चमोली, खेमराज भट् ,सुनिल थपलियाल, सुनिल थपलियाल, विनोद सेमवाल ,जपपाल कैरवाण, श्याम सिंह चौहान, निहाल सिंह, विनोद सेमवाल , जयेन्द्र बिजल्वाण,विनिता रावत, रमेश , शूरवीर सिंह, शोमना देवी, पूनम देवी, सुलोना देवी , रामप्यारी  आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद सेमवाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!