ताज़ा ख़बरदेहरादून

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ली पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक। धरातल पर दिखे काम: महाराज

संवाददाता-भगवान सिंह
WhatsApp%2BImage%2B2019 06 30%2Bat%2B6.39.15%2BPM%2B%25281%2529

सतपुली – विकासखंड एकेश्वर के ईडा मल्ला में स्तिथ ओरन्या रिजोर्ट में सूबे के पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज ने गढ़वाल मण्डल के पर्यटन विभाग के कार्यो व विभन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली । बैठक की अध्यक्षता गढवाल कमिशनर दलीप जावलकर ने की ।

बैठक में भैरावगढ़ी रोपवे व दीबा डांडा झलपाणी रोपवे, सतपुली में पार्किंग का निर्माण, टीआरएच का निर्माण, बैजरो बीरोंखाल रथुआढाब रांसी रसिया महादेव आदि के निर्माण पर चर्चा की गयी । साथ ही टिहरी  में हाउस बोट का किराया काम करने को सम्बंधित अधिकारयों को निर्देशित किया गया व साहसिक स्थलों जैसे पैराग्लाइडिंग, हैंगिंग बलून आदि को विकसित किया जायेगा । 
सतपाल महाराज ने गढवाल मण्डल के मंदिरों को जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12 शिव मंदिर , विष्णु मंदिरों का सर्कल बनाया गया । साथ ही गढ़वाल के वीर सपूतों को याद करने के लिए तीलू  रौतेली, माधोसिंह भण्डारी, जसवन्त सिंह को लोकगाथाओं को नाटक के माध्यम से दर्शाने के संस्कृति विभाग को निर्देशित किया । होम स्टे योजना को सरकार द्वारा प्रचारित किया जायेगा 
बैठक में गढवाल कमिशनर दलीप जावलकर, डारेक्टर यूटीडीटी नरेन्द्र सिंह, जी एम गढवाल मण्डल जीएमवीएन वी एल राणा, सुश्री बीना भट्ट निदेशक संस्कृति विभाग, एस एस सावंत वरिष्ठ शोध अधिकारी, अतुल भण्डारी जिला पर्यटन अधिकारी सहित गढ़वाल मण्डल के सभी जिलों के जिला पर्यटन अधिकारी,  पर्यटन मंत्री के निजी सचिव सतेन्द्र सिंह सजवाण जनसंपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी, कुलदीप रावत  उपस्थित रहे ।

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 30%2Bat%2B6.39.15%2BPM

बाइट : सतपाल महाराज


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!