उत्तराखंड ताज़ाथत्यूडस्वास्थ्य

अच्छी खबर : दो साल बाद थत्यूड़ क्षेत्र में खुशियों की सवारी का संचालक क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर।

AVvXsEjNJKFDc2PNpgDYmxbJtuxjx8m ZgQfDarY9iAuuhck7Ujwlkag9Grk e9Sv3AOVCb5kwyhTktPJvVnznKkNXH7ZyngVRC8wWKUjUdzC26acI5pR4mXZhVnv8Tlqkxy2KQMTnIE5J

थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के मुख्यालय थत्यूड़ मैं खुशियों की सवारी का संचालक होने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर, लंबे समय से कर रहे थे खुशियों की सवारी की संचालित होने की मांग। 

प्रखंड जौनपुर में एक बार फिर खुशियों की सवारी (102 सेवा) गर्भवती महिलाओं के जीवन में खुशियों का संचार करेगी। दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खुशियों की सवारी योजना के तहत एंबुलेंस को अस्पताल में होने वाली डिलीवरी में जच्चा व बच्चा को निशुल्क घर पहुंचाने के लिए चलाया गया था. लेकिन निशुल्क खुशियों की सवारी एंबुलेंस 2 साल से संचालित ना होने के कारण अस्पताल में होने वाली डिलीवरी के बाद जच्चा व बच्चा को मजबूरन प्राइवेट वाहनों से घर जाना पड़ रहा था। आज बुधवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में खुशियों के सवारी 102 सेवा दोबारा से संचालन होने पर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल,पूर्व जेस्ट उपप्रमुख महिपाल रावत सामाजिक कार्यकर्ता सोमवारी लाल नौटियाल ने कहा कि शासन द्वारा जो क्षेत्रवासियों के लिए 102 खुशियों की सवारी का संचालन दोबारा से किया है वह क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत है कहा कि दोबारा से ऐसी स्थिति पैदा ना हो जिससे क्षेत्र वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़े। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मोहन डोगरा का कहना है कि 102 खुशियों की सवारी स्वास्थ्य सेवा विगत 2 वर्षों से बंद पड़ी हुई थी जिसका जो कि आज से संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को फिर 2 साल बात मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!