ऋषिकेशजनसमस्या

ऋषिकेश: नहाते समय गंगा में डूबे गुजरात के तीन युवक, एक का शव बरामद

drowner 1749797 835x547 m
ऋषिकेश I गुजरात के तीन युवक ऋषिकेश में शिवपुरी के समीप गंगा में नहाते समय डूब गए। देर शाम पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर एक शव बरामद किया। बाकि दोनों युवकों को ढूंढने के लिए शनिवार सुबह से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।  बता दें कि गुजरात से 15 लोगों का एक दल शिवपुरी घूमने पहुंचा था। इस दौरान शाम 4 बजे के करीब दल के तीन लोग गंगा में नहाने लगे। नहाने के दौरान इनमें से एक युवक फैनिल ठक्कर (22) पुत्र भरत भाई अम्बाजी रोड, सूरत, गुजरात का अचानक पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बह गया।

साथी को बचाने के चक्कर में साथ में नहा रहे दोनों युवक कुनाल कौसाड़ी (23) पुत्र प्रवीण भाई, जैनिस पटेल (24) पुत्र दीपक भाई अम्बाजी रोड, सूरत भी गंगा के तेज बहाव में कूद पड़े। जिसके बाद से तीनों का कोई पता नहीं लग पाया। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवपुरी पुलिस और एसडीआरएफ ने देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलाया और एक युवक फैनिल ठक्कर के शव को बरामद किया। शिवपुरी चौकी प्रभारी नीरज रावत ने बताया कि अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा। बाकि दोनों युवकों की खोजबीन के लिए शनिवार सुबह से ही रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!