मनोरंजन

ऋतिक रोशन की सपोर्ट में आईं एक्स वाइफ सुजैन खान, कंगना-सुनैना कॉन्ट्रोवर्सी पर कही ये बात

1561002570 hrithik wife
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने हाल ही में ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी इस मामले पर बात की है। सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से बुरे दौर से गुजर रही एक्स हसबैंड ऋतिक की फैमिली को सपोर्ट करने के लिए कहा है। रंगोली चंदेल ने जैसा कि पहले दावा किया था कि सुनैना रोशन ने कंगना से मदद मांगी थी। बकॉल रंगोली, ‘सुनैना रोशन अपने परिवार में चल रहे विवाद को लेकर कंगना की मदद चाहती हैं। वो दिल्ली में रह रहे एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती हैं इसलिए उनका परिवार प्रताड़ित कर रहा है। पिछले हफ्ते एक महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें (सुनैना को) थप्पड़ मारा, उनके पिता ने भी उन्हें मारा, उनका भाई उन्हें जेल पहुंचाना चाहता है। मुझे डर है कि उनका खतरनाक परिवार उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है।’ 
अब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और फैशन डिजाइनर सुजैन खान ने उनके सपोर्ट में एक पोस्ट किया है। सुजैन खान लिखती हैं, ‘मेरे एक्सपीरियंस के मुताबिक मैं उस परिवार के लिए चिंतित हूं। मैं उस परिवार का लंबे टाइम तक हिस्सा रही हूं। सुनैना को मैं जानती हूं। वो एक बहुत ही खुश रहने वाली, केयर करने वाली लड़की हैं। गलती से सुनैना इस अन्फॉर्चूनट सिचुएशन में पड़ गई है। सुनैना के पिता इस दौरान स्वस्थ्य संबंधी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनकी मां बहुत ही कम बात करती हैं। प्लीज इस परिवार को इस गंभीर टाइम में सपोर्ट करें। हर परिवार इस तरह के टफ टाइम से गुजरता है। मैं ये सब उस व्यक्ति के तौर पर कह रही हूं जो लंबे टाइम तक उस परिवार का हिस्सा रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!