मसूरी

उत्तराखंड सरकार द्वारा मसूरी और अन्य पर्यटन स्थल को हवाई सेवा से जोड़ने की कवायद शुरू

AVvXsEiw4YMh7v8cTEYhxCSwXdGd wB9ZXEK9aD7YafdPCDSJ N2MXxTev48D HOMfb2ItkPcfIua2p3hdfzGPpG34WURlt6kP4mrgkf5ItMuOFXZYTGGID8 VWZA8 i3mKN0FwhynT lELmh4eKfRjeI4sG6Pjgs8hnWTikRGWLP4JNK yTqee27DaHDhRLHg=s320

उत्तराखंड सरकार द्वारा मसूरी और अन्य पर्यटन स्थल को हवाई सेवा से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है इसको लेकर मसूरी एसडीएम के नेतृत्व में सिविल एविएशनए स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ मसूरी चमन स्टेट मार्डन स्कूल , राधा भवन स्टेट के साथ कई स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया जहां पर मसूरी में हेलीपैड बनाए जाने की कार्य योजना तैयार  की गई इस मौके पर एसडीएम मसूरी और सिविल एविएशन के कैप्टन बीके सिंह द्वारा क्षेत्रों का निरीक्षण कर हेलीपैड के साथ संपर्क मार्गों का भी निरीक्षण किया गया। 

यह भी पड़े :     

➧➧कश्मीर फाइल्स का टिहरी के लोगों में भी जबर्दस्त क्रेज

एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने बताया क कि मसूरी में शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मसूरी में हेलीपैड और हेली ड्रोन का निर्माण कराया जाना है जिसमे दो से तीन जहाज लैंड कर सकें वहीं सरकार द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान योजना और मसूरी के पर्यटन को जोड़ते हुए हैली पेड बनाये जाने को लेकर जगह चिन्हित किया जा रही है जिससे  भविष्य में एक अच्छा और सुविधाओं से लैस हेलीपैड विकसित किया जा सके। उन्होने बताया कि  सिविल एवियशन डिपार्टमेंट के कैपटन बीके सिंह के साथ जमीनों का निरीक्षण किया जा रहा है और उचित जगह चिंहित कर प्लान तैयार किया जा रहा है वह जल्द रिपोर्ट शासन को सौंप दिया जाएगी और शासन के निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत मसूरी में हवाई सेवा को शुरू करने का कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!