सितारगंज से किच्छा जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गयी।बस में यात्री भरे हुए थे जिनमे सीटें फुल और कुछ यात्री खड़े होकर यात्रा करते बताये गये बस पलटने के कारण लगभग एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आयीं कुछ लोगों को गंभीर रूप से घायल बताय गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने पलटी हुई बस में से यात्रियों को बाहर निकाला जबकि बस का ड्राइवर और कंडेक्टर भाग निकले।
दुर्घटना का कारण एक यात्री से पूछने पर उसने बताया की ड्राइवर अपने साथ कुछ शादी के कार्ड की गट्ठी ले जा रहा था जो बार बार झटके लगने पर स्टेयरिंग पर आ कर गिर रही थी।घटनास्थल के पास जब इसी तरह वह कार्ड स्टेयरिंग पर गिरे तो ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस सड़क से उतर कर पलट गयी।वहीँ बस से चोटिल यात्रियों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया वहीँ गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।