Covid Alert in Uttarakhand: धामी सरकार ने जारी की नई Advisory, जिलों को दिए सख्त निर्देश
प्रदेश में हालात सामान्य, लेकिन एहतियात में नहीं कोई कोताही; स्वास्थ्य सुविधाएं एक्टिव मोड में

देहरादून : देशभर में जहां कोविड-19 की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी संक्रमण को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए विशेष कोविड एडवाइजरी जारी की है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि “फिलहाल उत्तराखंड में कोविड को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन सरकार संभावित जोखिमों के मद्देनज़र पूरी तरह सतर्क है।” एडवाइजरी में अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने, निगरानी तंत्र को सक्रिय बनाए रखने और आवश्यक संसाधनों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
🏥 जिलों को दिए गए विशेष निर्देश:
स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और अस्पताल अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि राज्य के सभी अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाएं और उपकरण जैसे वेंटिलेटर, BiPAP मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और PSA संयंत्र पूरी तरह कार्यशील स्थिति में रखें जाएं।
🔍 निगरानी तंत्र को किया जाएगा और अधिक मजबूत:
प्रदेश में SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) और ILI (इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण) वाले मामलों की अनिवार्य रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाएगी। सभी सरकारी और निजी लैब्स व संस्थानों को IHIP पोर्टल पर प्रतिदिन रिपोर्टिंग के निर्देश दिए गए हैं।
🧬 WGS टेस्ट से संभावित नए वेरिएंट की होगी पहचान:
सभी कोविड पॉजिटिव सैंपल्स को Whole Genome Sequencing (WGS) हेतु भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि नए वेरिएंट की पहचान समय रहते की जा सके। इसके अलावा, कोविड प्रबंधन में लगे स्टाफ की रिफ्रेशर ट्रेनिंग भी कराई जाएगी।
📣 जनजागरूकता अभियान, नोडल अधिकारी भी नियुक्त:
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड से जुड़ी जानकारी के समन्वय के लिए डाॅ. पंकज कुमार सिंह को राज्य स्तर पर मीडिया समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उनके सहयोग के लिए डाॅ. सौरभ सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है।
👨⚕️ ‘Do’s and Don’ts’ से जागरूक होंगे लोग:
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरूकता के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें लोगों को बताया जाएगा कि उन्हें कोविड के मद्देनज़र क्या करना है और किन बातों से बचना है।
✅ क्या करें (Do’s):
- खांसते-छींकते समय रूमाल या टिशू का प्रयोग करें।
- भीड़भाड़ वाली जगहों से परहेज़ करें।
- हाथों की नियमित सफाई करें।
- पौष्टिक आहार और पर्याप्त पानी का सेवन करें।
- लक्षण होने पर मास्क लगाएं और डॉक्टर से सलाह लें।
- बुजुर्गों और बीमारों का विशेष ध्यान रखें।
❌ क्या न करें (Don’ts):
- इस्तेमाल किए गए टिशू का दोबारा इस्तेमाल न करें।
- हाथ मिलाने या गले मिलने से परहेज करें।
- बिना डॉक्टरी सलाह के दवाएं न लें।
- आंख, नाक, मुंह को बार-बार न छुएं।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।
🔚 सरकार की अपील: अफवाहों से बचें, सतर्क रहें
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें और कोविड जैसी बीमारियों के खिलाफ राज्य सरकार के प्रयासों में भागीदार बनें।