देहरादून I देहरादून के कालसी में शनिवार देर रात को एक यूटिलिटी कार इच्छाड़ी डैम के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, देर रात को कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दौरान मोरी उत्तरकाशी के रहने वाले अजय पाल सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मेरठ निवासी गौतम तोमर, समसपुर मेरठ के कपिल और बागपत उत्तर प्रदेश के अतुल बुरी तरह से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए क्षेत्र के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पॉवर ट्रिलर की चपेट में आने से बच्चे की मौत
अल्मोड़ा में ग्राम पंचायत नौगांव अखोड़िया के एक बच्चे की महतगांव में पॉवर ट्रिलर के हैरो की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के वक्त पिता पॉवर ट्रिलर से खेतों की जुताई करने के बाद पास में बैठकर आराम कर रहा था। इसी दौरान बच्चे ने पिता की नजर से बचते हुए पॉवर ट्रिलर स्टार्ट कर लिया और उसकी चपेट में आने से उसकी जान चली गई।
ग्राम पंचायत नौगांव अखोड़िया निवासी प्रकाश सिंह भंडारी गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर महतगांव में शुक्रवार की शाम पॉवर ट्रिलर से खेतों की जुताई कर रहे थे। थकान होने पर वह खेत में ही कुछ दूरी पर आराम करने बैठ गए। इसी बीच, वहां आए बेटे सूरज भंडारी (9) ने पॉवर ट्रिलर स्टार्ट कर दिया और इसमें लगे हैरो की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से उसके शव को घर ले जाया गया।