उत्तराखंड ताज़ा

उत्तराखंड: ट्रेड यूनियनों की हड़ताल आज, बस व ऑटो सर्विस रहेगी प्रभावित, बैंकों भी रहेंगे बंद

bank strike 1527701544
देहरादून I ठेका श्रमिक, संविदा, आउटसोर्स कर्मियों को समान काम का समान वेतन, मजदूरों को न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपये देने, वेज एक्ट वापस लिए जाने जैसी दर्जनभर मांगों के समर्थन में देशभर की ट्रेड यूनियनों से जुड़े कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल से बैंकों, बीमा कंपनियों, आयकर, समेत केंद्र व राज्य सरकार के तमाम सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहेगा। इसके अलावा राजधानी समेत पूरे प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित होगी। 

सीटू के सचिव लेखराज ने बताया कि एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को छात्रों, युवाओं समेत तमाम सरकारी विभागों का भारी समर्थन है। उन्होंने बताया कि  हड़ताल के दौरान सभी यूनियनों के पदाधिकारी, कर्मचारी 12 बजे परेड मैदान में एकत्र होंगे जहां से जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन, जुलूस के उपरांत राष्ट्रपति व राज्यपाल को जिलाधिकारी के जरिए ज्ञापन भेजा जाएगा।

महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ बंद
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक में हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया। पार्टी के सचिव राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि देशव्यापी हड़ताल महंगाई, बेरोजगारी व सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ है। देशव्यापी हड़ताल को पूरे देश में भारी समर्थन मिल रहा है। बैठक में निर्भया प्रकरण के दोषियों को मौत की सजा को डेथ वारंट जारी किए जाने का स्वागत किया। बैठक में राजेंद्र पुरोहित, अनंत आकाश, सचिव लेखराज, कमरूद्दीन, माला गुरुंग शंभू प्रसाद ममगाईं तथा कृष्ण गुनियाल समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

देशव्यापी हड़ताल को यूएमएसआरए का समर्थन 
उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न ट्रेड यूनियनों की ओर से बुधवार को आयोजित देशव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया गया। एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री दीपक शर्मा ने कहा कि राज्य के हजारों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स कल हड़ताल में शामिल होंगे। उन्होंने समस्त कर्मचारियों एवं विभिन्न संगठनों से कल की हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!