ताज़ा ख़बरदेहरादून
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में खुलेगा देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, 50 करोड़ में होगा तैयार
देहरादून I प्रदेश सरकार ने पिथौरागढ़ में देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनाने का निर्णय लिया है। 50 हेक्टेयर जमीन पर इसे तैयार करने में करीब 50 करोड़ का खर्चा होगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी।
सरकार का दावा है कि यह ट्यूलिप गार्डन कश्मीर के मुकाबले कहीं बड़ा होगा। कश्मीर में सिर्फ एक हेक्टेयर जमीन पर इस तरह का गार्डन बनाया गया है, जहां पर देश दुनिया के लोग आते हैं।
सरकार की मंशा ये है कि उत्तराखंड में तैयार होने जा रहे इस ट्यूलिप गार्डन की तरफ भी देश दुनिया के पर्यटक बड़ी संख्या में रुख करें। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के लिए पिथौरागढ़ में भी जगह चिन्हित की गई है।
सीएम ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष में मीडिया से बातचीत में पर्यटन पर बात की। उन्होंने कहा कि 13 डेस्टिनेशन के लिए सरकार ने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। पांच-पांच करोड़ रुपये दिए गए हैं।
इनके तैयार होने में वक्त लगेगा, लेकिन यह पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में ट्यूलिप गार्डन के लिए सरकार तेजी से काम शुरू करने जा रही है।
टिहरी झील में सी प्लेन पर 3 जुलाई को एमओयू
टिहरी झील में सी प्लेन उतारने की महत्वाकांक्षी योजना पर कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने केंद्र के साथ एमओयू साइन करने की तारीख तय कर ली है। तीन जुलाई को दोनों पक्षों के बीच एमओयू साइन किया जाएगा।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने टिहरी झील में सी प्लेन उतारने की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। अब एमओयू साइन होने के बाद डीपीआर पर काम शुरू होगा।
टिहरी झील में सी प्लेन पर 3 जुलाई को एमओयू
टिहरी झील में सी प्लेन उतारने की महत्वाकांक्षी योजना पर कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने केंद्र के साथ एमओयू साइन करने की तारीख तय कर ली है। तीन जुलाई को दोनों पक्षों के बीच एमओयू साइन किया जाएगा।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने टिहरी झील में सी प्लेन उतारने की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। अब एमओयू साइन होने के बाद डीपीआर पर काम शुरू होगा।