Blog

उत्तराखंड चारधाम अपडेट आज 24 अक्टूबर 2021

 

IMG 20211024 193757

•चारों धामों में यात्रा  निरंतर चल रही।

• केदारनाथ धाम में बारिश के बाद बर्फवारी लेकिन आज मौसम सामान्य।

• ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से   प्रात: से ही तीर्थयात्री चारधाम को  हुए प्रस्थान  ।

• ऋषिकेश में विभिन्न विभागों यथा  देवस्थानम बोर्ड एवं यात्रा प्रशासन संगठन सहित पुलिस, चिकित्सा- स्वास्थ्य,परिवहन, पर्यटन, नगर निगम,संयुक्त रोटेशन के हेल्प डेस्क यात्रियों को सहायता मार्गदर्शन कर रहे ।

• श्री बदरीनाथ धाम हेतु  सड़क मार्ग सुचारू है। तीर्थयात्री को  श्री बदरीनाथ दर्शन  को जा रहे है।

•श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी 

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कल शाम श्री केदारनाथ धाम में बारिश के बाद बर्फवारी हुई लेकिन आज प्रात: से  केदारनाथ सहित संपूर्ण केदारनाथ क्षेत्र मौसम सामान्य है। केदारनाथ हेतु हेलीकॉप्टर सेवा चल रही है बड़ी संख्या में सुबह से तीर्थयात्रियों ने सोन प्रयाग एवं गौरीकुंड से केदारनाथ धाम प्रस्थान किया है। चारों धामों में ढाई लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच गये हैं।

•मीडिया प्रकोष्ठ देवस्थानम बोर्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!