थत्यूड़।आज नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ब्लाक टिहरी द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के 22वे स्थापना दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सत्यो में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान साक्षी उनियाल द्वितीय स्थान सोनम उनियाल तृतीय स्थान इशिता उनियाल व जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दिया नकोटी द्वितीय स्थान सृष्टि तृतीय स्थान अनिरुद्ध रहे । सभी को प्रमाण पत्र व मेड़ल प्रदान किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् वृक्ष मित्र डा त्रिलोक चंद सोनी जी ने छात्र छात्राओं को देवभूमि उत्तराखंड राज्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी उनका कहना था कि उत्तराखंड बनाने में हर परिवार का योगदान रहा है उन्होंने सरकार से अपील की व सुझाव दिया कि उत्तराखंड के हर परिवार के एक सदस्य को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चिरंजीवी डबराल द्वारा बताया गया कि आज उत्तराखंड 22वर्षो हो चुके हैं उत्तराखंड की लड़ाई सबने साथ मिलकर लडी । तब जाकर 9 नवंबर 2000को उत्तरांचल के रूप में राज्य हमको मिला है। ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने उत्तराखंड आंदोलन के बारे में बताया कि उत्तराखंड के लिए बुजुर्ग महिला व युवा सब साथ मिलकर लडे।उस समय के नारे ‘आज दो अभी दो उत्तराखंड राज्य दो। “कोदा झंगोरा खायेंगे उत्तराखंड अलग राज्य बनायेंगे। समस्त राज्य आंदोलनकारीयो को शत शत नमन करता हूं। कार्यक्रम हरिश भट्ट अध्यक्ष (स.शि.म.) में दिनेश उनियाल,मनोज सकलानी ,लाखीराम बहुगुणा,धन सिंह नकोटी विनोद कुमार, सीमा राजेश्वरी देवी आदि उपस्थित थे।