- उत्तराखंड में मूल निवास, भू कानून, बेरोजगारी की समस्याओं को प्रमुखता से लगातार उठाते रहेंगे : बॉबी
थत्यूड़ : लोकसभा चुनाव में टिहरी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोकने वाले बॉबी पंवार का धनोल्टी विधानसभा के थत्यूड़ पहुंचने पर स्थानीय लोगों और युवाओं ने जबरदस्त स्वागत किया।
शुक्रवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने थत्यूड़ बाजार में रोड शो कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं ने उनके समर्थक में जोरदार नारे लगाए। युवाओं ने कहा कि उत्तराखंड में पेपर लीक, भाई भतीजावाद कर नेताओं, अधिकारियों द्वारा पिछले दरवाजे से चहेतों को नौकरी देने का लगातार पर्दाफाश किया था। ऐसे जुझारू व्यक्ति को वह पूरा समर्थन देंगे। बॉबी ने बाजार क्षेत्र में व्यापारियों से मुलाकात कर समर्थन मांगा। कहा कि वह उत्तराखंड में मूल निवास, भू कानून, बेरोजगारी की समस्याओं को प्रमुखता से लगातार उठाते रहेंगे। यही उनके चुनाव में मुद्दे होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई स्कूलों में अध्यापक नहीं है, और जहां अध्यापक है वहां पर भवन नहीं है। इसी तरह अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है और पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवा बहुत ही खराब है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह, प्रदेश सह संयोजक सुशील कैंतुरा, कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, विशाल चौहान, नवीन, संजय, सागर, दिनेश भंडारी, आदित्य, कार्तिक, अमित बड़ियाड़ी, सुभाष कोहली, आदित्य कोहली, विपुल चौहान, जसपाल पंवार, राहुल सजवाण, मोहब्बत रौंछेला, दीपक, मंदीप, अमित रावत, धीरज रावत, अभिषेक बड़ियाड़ी, मंजीत पंवार उपस्थित रहे।