उत्तराखंड: एक आईएएस और सात पीसीएस अफसरों का तबादला, घोटाले में बहाल अफसरों को अहम जिम्मेदारी
आईएएस अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ सौरभ गहरवार को डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया है। पीसीएएस अधिकारी संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय उदय सिंह राणा को संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग के पद पर, संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग अशोक कुमार को संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून के पद पर, डिप्टी कलेक्टर देहरादून अवधेश कुमार को महाप्रबंधक और जीएमवीएन का अतिरिक्त प्रभार, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार संतोष कुमार पांडेय को क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार, विवेक राय को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी हेमंत कुमार वर्मा को अपर आयुक्त कर देहरादून, डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग गौरव चटवाल को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल और उपनिदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके अलावा शासन में तैनात अपर सचिव प्रोटोकाल रमेश कुमार को श्रम का प्रभार, अपर सचिव भाषा एवं जनगणना व निदेशक जनजातीय कल्याण बीआर टम्टा को निदेशक जनजातीय कल्याण से हटाया गया है।
निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान और अपर सचिव वन एवं पर्यावरण सुभाष चंद्र को निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान से हटाया गया है, जबकि अपर सचिव सचिवालय प्रशासन दिनेश चंद्र भट्ट को निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान बनाया गया है। अपर सचिव मुख्यमंत्री सुरेश चंद्र जोशी को निदेशक जनजातीय कल्याण का भी प्रभार दिया गया है।