देहरादून
उत्तराखंडः मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे बंद, इन पांच जिलों में अगले 24 घंटों में जमकर बरसेंगे बदरा
देहरादून, राजधानी देहरादून दून समेत प्रदेश के पांच जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है। वहीं कल रात हुई बारिश से यमुनोत्री हाईवे डबरकोट में बंद हो गया था। जिसे सुबह खोल दिया गया था, लेकिन एक बार फिर बंद हो गया। सुरक्षा कारण से वाहनों को दोनों और रोका गया है। हाईवे खुलवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
वहीं मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून के अलावा पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी दून समेत आसपास के इलाकों में बादल छाये रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ तेज बौछारें भी पड़ सकती है। बादल छाये रहने और बारिश से अधिकतम तापमान में भी कमी रहने की संभावना है।
चिनग्वाड़ गांव को भूस्खलन का खतरा
रुद्रप्रयाग में धनपुर पट्टी के चिनग्वाड़ गांव के नीचे जमीन धंसने से खतरा पैदा हो गया है। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण दहशत में है। उन्होंने प्रशासन से भूस्खलन जोन की सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में विधायक भरत सिंह चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा गया।
ज्ञापन में भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान सुधा देवी एवं रविन्द्र सिंह ने कहा कि कई दिनों से हो रही बारिश से गांव के मोलखंडी तोक के नीचे जमीन धंस रही है, जिससे यहां रास्ते और सिंचाई नहर को नुकसान पहुंचा है। साथ ही गोशाला व अन्य स्थानों को भी खतरा पैदा हो गया है।