उत्तराखंडमुख्य खबरे

उत्तराखंडः नए साल पर भेंटी के ग्रामीणों ने लिया संकल्प, शराब पिएंगे न पिलाएंगे

wine 1573737081
चमोली जिले के घाट ब्लॉक की भेटी ग्राम पंचायत ने नए साल पर गांव को शराब जैसी बुराई से पूरी तरह मुक्त करने का संकल्प लिया है। ग्राम पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि गांव में किसी भी तरह के शुभ कार्य में न तो शराब परोसी जाएगी और न ही कोई शराब का सेवन करेगा।

 गांवों में नई पंचायतों का गठन होने के साथ ही मिनी सरकारों ने अपना काम शुरू कर दिया है। बुधवार को साल के पहले दिन भेटी गांव में ग्राम पंचायत की आम बैठक में गांवों में शुभ कार्यों में शराब परोसने के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की गई। सदन का मानना था कि कई बार ऐसे मौकों पर विवाद की स्थिति बन जाती है और शराब के नशे में लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

शांति भंग होने का अंदेशा बना रहता है

इससे गांव में शांति भंग होने का अंदेशा बना रहता है। इस बुराई से छुटकारा दिलाने के लिए ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से तय किया कि अब गांव में कोई भी किसी भी तरह के शुभ कार्यों में शराब नहीं परोसेगा। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यदि अब भी कोई परिवार शराब परोसता है तो उसके खिलाफ ग्राम पंचायत की ओर से आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बैठक में ग्राम प्रधान मनीषा कठैत, युवक मंगल दल के देवेंद्र सिंह, महिला मंगल दल की रुकमणी देवी, वन पंचायत सरपंच साबर सिंह, बीडीसी सदस्य रुकमणी देवी, पूर्व प्रधान दलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह कठैत, नरेंद्र सिंह बिष्ट, सुग्रीव सिंह बिष्ट, गजेंद्र नेगी, घिनुणी देवी, सूरी बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!