उत्तरांचल लोनिवि मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धनीराम तलवान महामंत्री बने जितेंद्र सिंह पवार
👆👆👆देखिये विडियो
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर मुख्यालय थत्यूड़ में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में उत्तरांचल लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का द्विवार्षिक जिला अधिवेशन हुआ संपन्न।
जिसमें जनपद के छह खंडों के 80 लोगों ने प्रतिभाग किया द्विवार्षिक अधिवेशन में विगत वर्ष की कार्यकारिणी पढ़ी गई एवं उसकी पुष्टि की गई। इसके पश्चात चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सुभाष देवलीयाल विक्रम सिंह रावत लोकेश सारस्वत की देखभाल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अध्यक्ष पद पर धनीराम तलवान ने 7 वोट से जीत हासिल की धनीराम तलवान को 42 मत पड़े और उनके प्रतिद्वंदी राजेश उनियाल को 35 मत पड़े महामंत्री पद हेतु जितेंद्र सिंह पवार ने 11 मतों से जीत हासिल की उनके प्रतिद्वंदी दिनेश कोहली को 33 मत पड़े और जितेंद्र पवार को 44 मत पड़े। इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र लाल शाह संयुक्त मंत्री पद हेतु अशोक कुमार जिला कोषाध्यक्ष देव सिंह जिला संगठन मंत्री रूप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनीराम तलवान ने कहा कि मेरे जिले के मिनिस्ट्रियल साथियों ने मुझे दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनाने पर सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं और संगठन हित के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा। जिला महामंत्री जितेंद्र पवार ने कहा कि जिले के छह खंडों से आए सभी मिनिस्ट्रियल साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी जो सबसे पुरानी व मुख्य मांग पेंशन बहाली उसके लिए निरंतर संघर्ष किया जाएगा और यही पेंशन कर्मचारियों की वृद्ध अवस्था का एकमात्र सहारा है।
इस अवसर पर अशोक कुमार सुनील दत्त कोठारी प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह पुजारी बाबूराम मातवर लाल आदि लोग उपस्थित थे।