थराली
नगर पंचायत थराली में अधिकारीयों,कर्मचारीयो की नियमित तैनाती न होने के कारण नव गठित नगर पंचायत के विकास पर पड रहा हैं विपरीत प्रभाव
रिपोर्ट: गिरीश चंदोला
स्थान: थराली
थराली। नगर पंचायत थराली में अधिकारीयों,कर्मचारीयो की नियमित तैनाती न होने के कारण नव गठित नगर पंचायत के विकास पर विपरीत प्रभाव पड रहा हैं।नागरिको ने प्रयाप्त तैनाती न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
नागरिको ने बताया कि लंबे समय से नगर पंचायत थराली में अधिकारीयो व कर्मचारीयो की कमी के चलते जहां एक ओर नगर के विकास पर वही दूसरी ओर आम नागरिको को परिवार रजिस्टर सहित तमाम जरूरी प्रमाण पत्र नही मिल पा रहे हैं।
इस के अलावा पंचायत के ठेकेदारो को भुगतान न मिल पाने के कारण उन के संमुख आर्थिक संकट उत्तपंन हो गया हैं। कांग्रेस के थराली ब्लाक अध्यक्ष देवी जोशी,सुरपाल सिंह रावत,महेश उनियाल,उमेश पुरोहित,कुंवर सिंह रावत,लक्ष्मण देवराडी,संदीप रावत, अब्बल सिंह पिमोली,अब्बल सिंह गुसांई,प्रेम कुवंर आदि ने कहां कि तत्काल नगर पंचायत थराली में प्रयाप्त अधिकारीयो,कर्मचारीयो की तैनाती न होने पर मजबूरन नागरिको को आंदोलन के लिये मजबूर होना पडेगा