पौड़ी गढ़वाल – जनपद पौडीं गढवाल में साथ ही उत्तराखंड मे भी ईद उल फितर की नमाज़ अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोगो की भारी भीड़ ईद गाह स्थल पर उमडी। नमाज अदा करने के बाद लोगो ने एक दूसरे के गले लग कर ईद की मुबारक दी। पौड़ी मे भी कई ईद गाह स्थलों पर सुबह 9 बजे से लोगो की भारी भीड़ नमाज पढ़ने के लिए उमडी। भीड़ को देखते हुये पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी के नेतृत्व मे सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किए गये थे।
पौड़ी के नगरपालिका के अध्यक्ष यसपाल बेनाम ने भी सभी को ईद की बधाई दी ओर सभी को बाई चारा सन्देश दिया ईद नमाज पढ़ने आये लोग अजहर अली और यसपाल बेनाम ज्ञानदीप सिंह चौधरी सोहिब खान साजीद ने बताया की ईद मुस्लिम समाज का पवित्र त्योहार है और देश की एकता और खुशहाली के लिये कामना करते है।