उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
इंटर कॉलेज थत्यूड में क्वारन्टीन सेंटर बनाने पर बिफरे व्यापारी, तहसीलदार ने शिफ्ट करने की बात कही।
रिपोर्ट—दिनेश रावत
थत्यूड। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड के राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड में बाहर से आने वाले थत्यूड में बाहरी क्षेत्र से आने वाले कामगार लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने पर ढाणा बाजार व कॉलोनी के लोगों ने भारी विरोध किया है इन लोगों का कहना है कि क्वारंटाइन सेंटर के लिए राजकीय महाविद्यालय थत्यूड व आईटीआई सबसे उपयुक्त जगह थी क्योंकि यह बाजार क्षेत्र से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां पर पूरे बाजार क्षेत्र के लोग सहमत है विरोध करने वालों में सुरेंद्र रावत बलदेव परमार शांति प्रसाद गौड़ विरेंद्र रावत जय प्रकाश नौटियाल सुभाष कोहली हरीश गौड़ वीरू थापा जयेंद्र पवार अरविंद नौटियाल आदि लोग थे।
इस संबंध में हमारी बात तहसीलदार धनोल्टी शिप्रा वर्मा से हुई तो उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड से क्वारंटाइन सेंटर हटाकर बाजार क्षेत्र से चार किलोमीटर दूर राजकीय महाविद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा।