ताज़ा ख़बर

आम आदमी पर मोदी सरकार के बजट की पहली मार, सेस लगने के बाद पेट्रोल-डीजल महंगा

petrolnew ki6H
नई दिल्ली I बजट में पेट्रोल-डीजल पर सेस लगने के बाद लोगों को महंगाई का पहला डंक लगा है. देश में आज से पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी और रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस बढ़ाने का ऐलान किया था. सरकार ने दावा किया था कि इस बढ़ोतरी से सरकार खजाने को  28,000 करोड़ की आय होगी.

हम आपको बताते हैं देश के चार प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें.

दिल्ली

सबसे पहले बात राजधानी दिल्ली की. दिल्ली में 5 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 91 पैसे थी. आज पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 72 रुपये 96 पैसे प्रतिलीटर हो गई है.

दिल्ली में 5 जुलाई को डीजल की कीमतें 64 रुपये 33 पैसे प्रति लीटर थी. बढ़ोतरी के बाद अब डीजल की कीमतें 66 रुपये 69 पैसे हो गई है.

मुंबई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 78 रुपये 57 पैसे प्रति लीटर हो गई है. 5 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 76 रुपये 15 पैसे थी.

डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. मुंबई में अब डीजल 69 रुपये 90 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. शुक्रवार को डीजल की कीमत 67 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर थी.

कोलकाता

बजट में सेस लगाने की घोषणा के बाद कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 75 रुपये 15 पैसे प्रति लीटर हो गई है. बढ़ोतरी से पहले यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर थी.

डीजल के दाम की बात करें तो अब एक लीटर डीजल की कीमत 68 रुपये 59 पैसे हो गई है, इससे पहले डीजल की कीमत 66 रुपये 23 पैसे थी.

चेन्नई

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी लोगों को महंगाई का डंक लगा है. यहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 75 रुपये 76 पैसे हो गई है. 5 जुलाई को ये कीमत 73 रुपये 19 पैसे थी. डीजल के मूल्य भी बढ़े हैं. चेन्नई में एक लीटर डीजल अब 70 रुपये 48  पैसे में मिल रहा है, जबकि बढ़ोतरी से पहले इसकी कीमत 67 रुपये 96 पैसे थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!