जनसमस्या

स्कूल वैन हादसा: चालक और उसके पिता पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, एआरटीओ समेत चार सस्पेंड

ezgif.com webp to jpg%2B%25282%2529
टिहरी I मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र के कगंसाली में बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से भी पूरे प्रकरण की जानकारी ली। 

वहीं, वाहनों की चेकिंग अभियान में लापरवाही बरतने की गाज एआरटीओ एनके ओझा  को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य  के निर्दश पर सस्पेंड कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब आनंद जयसवाल टिहरी के एआरटीओ होगे। 

मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि समय-समय पर विभागीय बैठकों में सभी एआरटीओ को वाहनों में ओवर लोडिंग रोकने के लिए चेकिंग चलाने को कहा जाता है। खास तौर पर स्कूल में संचालित होने वाले वाहनों की चेकिंग करने का एआरटीओ को स्पष्ट दिशा-निर्देश भी है।

प्रतापनगर में जो स्कूल वैन चल रही थी उसमें क्षमता से दो गुना बच्चे स्कूल जा रहे थे। क्या कभी एआरटीओ ने क्षेत्र में जाकर चेकिंग नहीं की। यदि वे चेकिंग करते तो शायद इनती बड़ी लापरवाही सामने नहीं आती।  

गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, चालक के पास हीं था कॉमर्शियल लाइसेंस

वाहन चेकिंग अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पीपलडाली चौकी प्रभारी मयंक त्यागी और कास्टेबल दुर्गेश कोठियाल को निलंबित कर दिया है। वहीं स्कूल वाहन चालक और उसके पिता के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार चल रहे वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका पिता अभी भी फरार चल रहा है।

10 सीटर स्कूल वैन में 20 से अधिक बच्चों सहित 22 लोग सवार थे। एसएसपी का कहना है कि सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार वाहनों की चेकिंग करने को कहा गया था। लेकिन पीपलडाली चौकी प्रभारी ने निर्देशों का पालन नहीं किया।

एसएसपी ने बताया कि वाहन दुर्घटना में मृत स्कूल बच्चे इशान के पिता दर्मियान ने वाहन चालक लक्ष्मण रतूड़ी और उसके पिता प्रेमदत्त रतूड़ी निवासी रिंडोल जाखणीधार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद फरार चल रहे वाहन चालक लक्ष्मण रतूड़ी को पुलिस ने पिलखी से गिरफ्तार कर लिया है। वाहन चालक के पास कॉमर्शियल लाइसेंस नहीं था। उसका अपना निजी लाइसेंस है। फरार चल रहे प्रेमदत्त रतूड़ी की खोजबीन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीओ टिहरी को मामले की जांच सौंपी गई है।

लापरवाही बरतने पर उप खंड शिक्षाधिकारी निलंबित

मदननेगी में दो साल से चल रहा ऐंजल्स इंटरनेशनल स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक माह पूर्व स्कूल प्रबंधन को नोटिस थमाकर अपने कार्यों की इतिश्री कर ली। इस मामले में घोर लापरवाही बरतने पर डीएम डा. वी षणमुगम ने जाखणीधार ब्लॉक के उप खंड शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

स्कूल वाहन दुर्घटना के बाद डीएम को स्कूल बिना मान्यता संचालित होने की शिकायत मिली, जिस पर डीएम डा. षणमुगम ने डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट को जांच के लिए मदननेगी भेजा। जांच में डीईओ बेसिक ने पाया कि स्कूल संचालन में गंभीर अनियमितताएं बरती गई हैं। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट डीईओ बेसिक ने डीएम को सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर डीएम एबीईओ जाखणीधार धनवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फिलहाल उन्हें डीईओ बेसिक के कार्यालय में अटैच किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!