स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
नंदा देवी आजीविका परियोजना और सोल डुंगरी आजीविका संघ ने सँयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे डॉक्टर,नर्स,मेडिकल स्टाफ पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया ,इसके साथ ही आजीविका संघ द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हाथ से बनाये गए मास्को का वितरण भी कोरोना वरियर्स को किया गया ,वहीं समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गए जैविक उत्पादों का वितरण भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में तैनात कर्मियों को किया गया
नंदा देवी आजीविका परियोजना थराली के समन्वयक नरेश देवराड़ी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा घर बैठे बैठे हाथ से मास्क बनाये जा रहे हैं और इन्हें समूह की महिलाओं द्वारा वितरित भी किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण से रोकथाम की जा सके ,तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी नवनीत चौधरी ने नंदा देवी आजीविका मिशन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गई।