थत्यूड

आजादी के 70 साल बाद भी सडक को तरसते फेडी किमोडा गांव के लोग

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 19%2Bat%2B2.23.14%2BPM

सुनील सजवाण धनोल्टी
थत्यूड़। भौतिक वाद के युग मे जंहा देश आगे बढ रहा है वंही यह भी एक सच्चाई है कि आज भी एसे कई गांव है जंहा सडक नही पंहुची,,,
जी हां टिहरी जनपद के जौनपुर विकास खण्ड के मुख्यालय थत्युड के ही पास का यह फेडी किमोडा गांव सडक न होने से अपनी बदहाली के आंसु बंया कर रहा है|
ब्लाक मुख्यालय थत्युड के पास से ही लगभग 4 से 6 कि० मी० सडक की स्वीकृति के लिए कई वर्षों से ग्रामीण व जनप्रतिनिधि शाशन प्रशाशन को अवगत करा रहे है| किन्तु किसी भी प्रकार से कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने से ग्रामीण परेशान है|
गांव वालो का कहना है कि कभी जंगलात क्षेत्र कभी बजट की बात कह कर उन्हे जबाब दे दिया जाता है |
आजकल थत्युड क्षेत्र मे भी यह मुद्दा सोसल मिडिया मे भी खुब छाया है|
आजादी के 70 साल बीत गए पर मात्र 5 से 7 किलो मीटर की सडक इस गांव तक न पंहुच पाई |
आखिर मे गांव वालो ने सरकार ,शाशन,प्रशाशन से इस सम्बन्ध मे कई बार गुहार लगाई पर हाथ मिली मात्र हताशा,,,जंहा पंचायतो को मझबुत करने की बात सरकार कर रही है वंही फेडी किमोडा जैसे कई गांव सडक से विहिन है|
और सडक आज विकास का मुख्य विन्दु जो गांव सडक से जुड गए मानो विकास से जुड गए अब देखना यह है कि कब तक इस गांव मे सडक पंहुचती है और विकास से 7 कि० मी० पीछे यह गांव कब विकास को पकड पाएगा| 
सडक की मांग करने वालो मे धनपाल सिहं असवाल, विक्रमसिंह असवाल जगमोहन असवाल. देवेन्द्रअसवाल,उपेन्द्रअसवाल रमेश असवाल गम्बीरअसवाल, प्रदीप असवाल पपेन्द्र असवाल,रवीन्द्रचोहान नरेन्द्र चोहान,प्रदीप चोहान,सचीन चोहान,बिरखोदर पंवार,अमीत असवाल,सन्जुपंवार,भरत पंवार,महीपाल पंवार,जगमोहन पंवार,महावीर पंवार,वीर सिंहपंवार,राकेश पंवार,सुनील पंवार,जयवीर पंवार,समस्त ग्राम सभा फेड़ी किमोड़ा वासी है|

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 19%2Bat%2B2.23.15%2BPM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!