टिहरी गढ़वालथत्यूड

आजादी के वीर सपूतों की स्मृति में लगाए पौधे।

IMG 20210815 115912

थत्यूड़: आजादी के वीर सपूतों की गाथा को जहा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वही पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे पर्यावरणविद्  वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी पौधारोपण कर स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उनके नेतृत्व में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर सत्यों पूजारगाव में स्वतंत्रता के वीर सपूतों की स्मृति में पौधारोपण किया। इस पौधारोपण में पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा भी सम्मलित हुए उन्होंने भी वीर शहीदों की स्मृति में पौधा लगाया।

वृक्षमित्र शिक्षक डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा आज हम जिस स्वतंत्रता दिवस का जस्न मना रहे हैं यह दिन किसी के बलिदान के कारण हमें मिला है वो है हमारे देश के जवान जिन्होंने अपने जीवन की आहुति देकर हमे स्वतंत्रता दिलाई उन्ही की बदौलत हम आज स्वतंत्र जी रहे हैं ऐसे वीर योद्धाओं की यादें हमारे गांव में होनी चाहिए ताकि उनकी स्मृतियों से हमारे बच्चे प्रेरणा ले सके इसलिए में उनकी स्मृति में एक एक पौधा लगाता हूं ताकि हमारे आजादी के वीर जवानों की यादें समाज में जिंदा रह सके मेरा सभी से अपील हैं जो जवान देश सेवा में शहीद हो चुके है उनकी याद में अपने गांव, महोल्ला में एक पौधा अवश्य लगाए यही उन वीर सपूतों के लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

नारायण सिंह राणा ने कहा यह मेरा अहोभाग्य हैं आजादी के अमृत महोत्सव पर आजादी के वीर शहीदों के याद में पौधारोपण करने का मौका मिला।  कहा जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करके देश को आजाद करने में लग गए और देश को आजाद भी करा दिया। डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी का बहुत ही सराहनीय कार्य है जो निस्वार्थ भाव से पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे है डॉ सोनी ने मुझे भी पौधा उपहार में भेंट किया जिसे में आजादी के वीर सपूतों के नाम पर लगता हूँ पौधारोपण में प्रधान अरविंद सकलानी, प्रधानाचार्य चिरंजीव डबराल, लाखाराम बहुगुणा, दिनेश प्रसाद उनियाल, मनोज प्रकाश सोनिया, अंजली नकोटी, सरिता नेगी व अन्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!