रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्युड–टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड बाजार में पुल निर्माण के चलते आवाजाही न होने से बाजार में सन्नाटा पसरा है। व्यापारियों की आर्थिकी में संकट छाया है।
बात हम पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष की करे तो बाजार में आने वाले क्षेत्रीय जनता ना के बराबर खरीदारी करने पर आ रही है। इसका मुख्य कारण कोरोना के साथ-साथ थत्यूड के पुल का पुनर्निर्माण भी है। व्यापारियों एवं व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री अकवीर पंवार का कहना है कि पिछले वर्ष अब तक व्यापारी सामान का 50% बिक्री कर चुके होते थे लेकिन इस वर्ष व्यापारियों का लाखों रुपए का सामान दुकान में भरा पड़ा है जिससे व्यापारी बहुत परेशान है। व्यापारियों में आर्थिकी का संकट मंडराने लगा है।
जहां कोरोना महामारी से प्रभावित व्यापार पहले से है वही विभाग ने भी त्योहारों के समय यहां पुल का काम लगा दिया जिससे ग्रामीणों को लंबा चक्कर लगाकर बाजार आना पड़ रहा है।
व्यापारी मांग कर रहे हैं कि मोटर वाहनों के लिए शिव मार्केट थत्यूड से नदी के रास्ते जो कि 1 किलोमीटर से भी कम दूरी तय करता है वहां से वैकल्पिक मार्ग बनाए जाए।