उत्तराखंडजनसमस्या

आखिर कब मिलेगा ठक्कर कुदांऊ ग्रामवासियों को पानी की किल्लत से निजात

 WhatsApp%2BImage%2B2019 06 21%2Bat%2B11.05.03%2BAM%2B%25282%2529

थत्यूड़ |  टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर  विकासखंड का ठक्कर कुदांऊ गाँव पेयजल की किल्लत से जूझ रहा है गाँव के समीप गदेरे में जो एकमात्र पानी का स्रोत है वो अत्यधिक गर्मी पढ़ने के कारण सूखने की कगार पर है जिस कारण ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और पेयजल संकट का खतरा मंडरा रहा है, पानी की किल्लत के चलते कास्तकारों को भी भारी नुकसान हुवा है और गांववासियों के पशुओ को भी पानी भरपूर मात्रा  नहीं मिल पा रहा है वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय पानी की किल्लत के चलते संचालित नहीं हो पा रहे है ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों से विभाग को पत्र लिखकर सूचित भी किया लेकिन अभी तक पेयजल आपूर्ति के लिए कोई ठोस योजना लागू नहीं हो पाई है | ग्रामीण गाँव से 1 किलोमाटर निचे गदेरे से पानी ढ़ोने को मजबूर है | 

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 21%2Bat%2B11.05.03%2BAM%2B%25281%2529

  ग्रामवासी प्रेम सिंह गुसाईं शूरवीर सिंह गुसाईं आनंद गुसाईं मेहरबान गुसाईं, सोबत गुसाईं संजय गुसाईं ,जसवीर गुसाईं ने प्रशासन से गाँव के लिए नई पेयजल योजना बनाने की मांग की है जिससे गांव में पानी की समस्या दूर हो सके और ग्रामवासियों को पानी की किल्लत से निजात मिल सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!