उत्तराखंड ताज़ा
आईटीबीपी जवान सतवीर सिंह का गीत “झूमेगा इंडिया” भरेगा देशभक्ति का जोश, यूट्यूब पर हुआ लांच
आप भी सुने ☝
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक के रौतु की बेली के मगरा गांव निवासी आइटीबीपी में कार्यरत सतवीर सिंह ने जोश और जुनून से भरा देशभक्ति और मोटिवेशनल गीत “झूमेगा इंडिया” गाना एसपी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया है जोकि मंगलवार को देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपी म्यूजिक चैनल पर लांच किया गया।
यह देश भक्ति गीत सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है बताते चलें कि सतवीर सिंह एक साधारण किसान परिवार से आते है काफ़ी कठिनाइयों भरी जिंदगी से अपने जीवन की शुरुआत की राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ से इंटर तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आइटीबीपी में भर्ती होकर देश की सेवा में लग गये l
सतवीर सिंह ने बताया कि उन्हें गीत एवं संगीत के प्रति बचपन से ही काफी रुचि रही 5 वर्षीय संगीत विशारद का डिप्लोमा भी किया है, वर्तमान में सतवीर सिंह आइटीबीपी लद्दाख में तैनात हैं और देश सेवा के साथ-साथ संगीत गायन, वादन, और लेखन के क्षेत्र में भी अपना योगदान दे रहे हैं, हम सभी देशवासियों को अपने जवानों पर गर्व है जो कि देश सेवा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना योगदान देते रहते हैं l