आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने तबाह की फसल, चिंता में डूबे जौनपुर ब्लाॅक काश्तकार
थत्यूड़। बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि जहां मैदानी इलाकों के लिए राहत देने वाली है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में इसका बुरा असर पड़ा है। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक में कई स्थानों में हुई तेज बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह करके रख दिया है। मौसम के बिगड़े मिजाज लोगों मुश्किलें बढ़ा दी है। आपको बता दें कि गुरुवार शाम को तेज आंधी-तूफान व भारी ओलावृष्टि से क्षेत्र में रवि की फसल नष्ट हो गई है।
खेती और बागवानी को भारी नुकसान पहुंचा है। पेड़ों में फल नाम की कोई भी चीज नहीं रह गई है। आडू, खुमानी, सेब व आम आदि फलों को ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है। ग्राम पंचायत शीर्ष के प्रधान राकेश पंवार, जगमोहन कंडारी, पूर्व प्रधान रतनमणि गौड, लखीराम कोठारी, बृजमोहन गौड, पूर्व प्रधान विशंभर सिंह पंवार आदि ग्रामीणों ने बताया कि मौसम के इस कहर ने काश्तकारों को चिंता में डाल दिया है। फसल बर्बाद होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने सरकार से क्षेत्र में बर्बाद हुई फसल का आकलन कराकर काश्तकारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Prbhaviton Ko muwabja milna chahiye