टिहरी गढ़वाल

अवैध शराब को लेकर टिहरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

AVvXsEiKvTlzVFNxTGretg8XNenCEqitdmg9UW6Cj awh18nkXfYKJTHxmuQ2MaNE9CFulOARBsfSiLg oYGSAIk1GexIwiBU9EypE aeIIuWeEEACfVLkZyqk26k ef49fxxn1m7ntsOk52YQKdkbhPteISBBLVE2C5GyJkzcZ15JfPgO9lq8fykp1D4XMe g=s320

टिहरी। अवैध शराब को लेकर टिहरी पुलिस का चार दिवसीय अभियान, सभी थानों में ताबड़तोड़ कार्यवाही, 07 अभियोगों में 07 अभियुक्त गिरफ्तार। होटल/ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसने तथा जनपद में हरियाणा ब्रांड की शराब बेचने के साथ-साथ महिलाओं द्वारा शाम के वक्त शराब पीकर उपद्रव मचाने वाले लोगों की टिहरी पुलिस को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी ।

तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों द्वारा 04 दिवसीय अभियान चलाकर सघन चैकिंग करते हुए अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। उक्त अभियान के अंतर्गत टिहरी पुलिस द्वारा कुल 7 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया,उक्त व्यक्तियों के पास से न सिर्फ अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई बल्कि हरियाणा ब्राण्ड व कच्ची शराब तथा शराब के परिवहन में प्रयुक्त 02 वाहन भी बरामद की गई। 07 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे थाना चम्बा एवं लम्बगांव पर 2-2 तथा थाना घनसाली, कैम्पटी एवं हिण्डोलाखाल पर 1-1 अभियोग, कुल 07 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!