स्थान—थराली(चमोली)
थाना पुलिस थराली ने 90 पव्वे अबैध अंग्रेजी शराब के साथ थराली के ही एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सुभाष जखमोला ने बताया कि शनिवार की देर शाय थराली पुलिस ने गश्त के दौरान शहबाज पुत्र जुलफिकार को 90 पव्वो अबैध अंग्रेजों शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बता दे कि शनिवार को ही दोपहर पुलिस द्वारा 45 पेटी हरियाणा मार्का पार्टी स्पेशल की 45 पेटियां ईंट लदी ट्रक से बरामद की थी ।मार्च माह से ही ऊंचे अधिभार के चलते थराली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान बंद चल रही है जिस कारण थराली ओर आस-पास के छेत्रो मे पहले की तुलना में अबैध शराब का चलन देखा जा रहा है। शराब को दुकान बंद होने के चलते कई शराब तस्कर ग्वालदम ,देवाल और नारायणबगड़ से शराब लाकर थराली और आसपास के इलाकों में महंगे दामो पर ग्राहकों को परोस रहे हैं । बताया जा रहा हूं कि 90 पव्वो के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी भी देवाल स्थित दुकान से शराब खरीदकर बिक्री के लिए थराली ला रहा था जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान थराली से गिरफ्तार किया है।