अवैध खनन के खिलाफ राजस्व व खनन विभाग, हरिद्वार की संयुक्त कार्यवाही में 03 डम्फर, 04 ट्रेक्टर, 01 जे0सी0बी0 सहित 01 स्टोन क्रेशर सीज

हरिद्वार। रविवार को उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह हरिद्वार के नेतृत्व में दो टीम का का गठन किया गया । इसमें एक टीम (नायब तहसीलदार व अन्य ) लाल ढांग श्यामपुर कांगड़ी की ओर गई। जिनके द्वारा दो ट्रैक्टर व एक डंपर अवैध खनन परिवहन के अंतर्गत पकड़े गए । दूसरी टीम ( उपजिलाधिकारी व अन्य ) द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई, जिसमें सिडकुल से एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक डंपर, इब्राहिमपुर में ऋषभ स्टोन क्रशर पर जांच उपरांत कार्रवाई की गई । एक डंपर व एक जेसीबी को सीज किया गया । इसके उपरांत रेलवे पथरी चौराहा फाटक पर एक ट्रैक्टर ट्राली को भी अवैध खनन परिवहन अंतर्गत सीज कर पथरी पुलिस को सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम डांडी चौराहे से सुकरासा गांव के बीच जीर्ण शीर्ण पुल का मौका निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देश दिए ।
कार्यवाही में अवैध खनन में संलिप्त कुल 5 डंपर, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली, 1 जेसीबी सीज किए गए व एक स्टोन क्रशर पर कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह, नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी, राजस्व निरीक्षक धनीराम सैनी, अनिल गुप्ता व राजस्व उप निरीक्षक सुलेमान एवं खनन विभाग, हरिद्वार से खान निरीक्षक, मनीष कुमार, खनिज मोहर्रिर विजय एवं माधव सिंह उपस्थित रहे।