थत्यूड़। धनोल्टी तहसील के अंतर्गत जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में मंगलवार को थाना थत्यूड़ पर करीब 09.51 बजे MDT के माध्यम से सूचना मिली कि अलमस बैण्ड़ के आसपास बाईक एक्सीडेंट हुआ है जिसमे 02 व्यक्ति घायल है। सूचना पर थाना थत्यूड से फोर्स घटनास्थल अलमस बैंड मध्य बान्शी के पास पहुंचे तो वाहन सं०- UK07AQ-4187 (स्कुटी) व वाहन सं०- UK07DW-7198 (कार) की आपस में टक्कर हो गई थी जिसमें घायल स्कूटी सवार नितिन पुत्र मोहनलाल खंडूरी निवासी ग्राम बानासारी जौनपुर थत्यूड़ उम्र 25 वर्ष व सौरभ पुत्र दिनेश बिज्ववान निवासी ग्राम बानासारी जौनपुर थत्यूड़ उम्र 24 वर्ष को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड प्राथमिक उपचार हेतु रवाना किया गया। जिनको चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया।
बताते चलें कि इस डेंजर जोन के चलते कई घटनाएं हो चुकी है अंधे मोड़ के चलते शासन प्रशासन का ध्यान इस और ना आने से स्थानीय लोगों मैं भारी आक्रोश है।
थाना अध्यक्ष थत्यूड़ शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि दुर्घटना मुख्य कारण अंधा मोड़ व तेज गति से स्कूटी का मोड पर आने से आपस में भिड़े जबकि इस तरह की घटनाएं इस मोड़ पर कई बार हो चुकी है।